विशेष आवश्यकता वाले बालक – बालिकाओं के लिए थैरेपी परामर्श

समग्र शिक्षा अभियान उदयपुर ब्लॉक बड़गाँव एवं मोती फाउंडेशन के तत्वाधान में विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के लिए एसेसमेंट कार्यक्रम किया गया । विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं के क्षमता अभिवर्द्धन एवं संबलन हेतु फिजियोथैरेपी, साईको थैरेपी व स्पीच थैरेपी एसेसमेंट कार्यक्रम सन्दर्भ कक्ष, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी में किया गया । कार्यक्रम में कुल 38 विशेष बालक – बालिकाओं ने भाग लिया जिसमे सभी बालक-बालिकाओं को थैरेपी तथा अभिभावकों को परामर्श दिया गया ।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, बड़ी के प्रधानाचार्य सुमन जैन द्वारा सभी बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों का स्वागत कर संबलन प्रदान किया गया | विद्यालय के समावेशित शिक्षा प्रभारी गोपाल कृष्ण त्रिपाठी एवं लखन शर्मा द्वारा विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं को दी जाने वाली सुविधाओं एवं लाभ के बारे में जानकारी प्रदान की गयी |

मोती फाउंडेशन की ओर से कार्यक्रम में फिजियोथैरेपी, साईको थैरेपी एवं स्पीच थैरेपी के लिए थेरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी जिसमे बालक-बालिकाओं को उनकी आवश्यकता अनुसार थैरेपिस्ट द्वारा एसेसमेंट करते हुए थैरेपी परामर्श दिया गया | फिजियोथेरेपिस्ट डॉ दीपिका तंवर ने बताया की बालक – बालिकाओं को एवं अभिभावकों को थैरेपी परामर्श दिया गया जिसमे दिनचर्या, खान-पान एवं विभिन्न प्रकार के दैनिक किये जाने वाले व्यायाम बताये गए जिससे ये विशेष बालक – बालिकाएं अपनी दैनिक जीवनचर्या को अच्छे से बना सकें |

समग्र शिक्षा अभियान के अनुसार इन बालक-बालिकाओं एवं अभिभावकों को थैरेपी के साथ घर पर की जा सकने वाली थैरेपी के बारे में परामर्श दिया जा रहा है, जिससे की घर पर इसे दोहराया जा सके साथ ही इस कार्यक्रम का पुनः फॉलोअप शिविर का भी आयोजन किया जायेगा जिससे इन सभी बालक-बालिकाओं को लाभ मिल सकेगा |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *